भारत के टॉप 7 एलएलबी कॉलेज 2024 | TOP 7 LLB कॉलेज
भारत के टॉप 7 एलएलबी कॉलेज: नमस्कार दोस्तों आजके इस लेख में हम आपको भारत के टॉप 7 एलएलबी कॉलेज के बारे में जानकरी देने वाले है। अगर आप एलएलबी की पढाई करना चाहते है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम आपको उन सभी कॉलेज की फ़ीस और योग्यता के बारे में जानकरी देने वाले है।
Bachelor of Laws यूनाइटेड किंगडम में एक कानून की डिग्री है और सबसे आम कानून क्षेत्र है। LLB को लेगम बैकालॉरियस के रूप में संक्षिप्त किया जाता है, जिसका सामान्य अर्थ “बैचलर ऑफ लॉ” होता है। एलएलबी करने के बाद, छात्र कानूनी सलाहकार बन सकते हैं या कानून फर्मों, कॉर्पोरेट फर्मों या बैंकों में शामिल काम सकते हैं। आप अलग अलग कानूनी मामलों पर सलाह दे सकते हैं।
TOP 7 LLB कॉलेज
भारत में 770 से ज्यादा लॉ कॉलेज हैं जो अलग अलग स्तरों और कई डिग्री के तहत शिक्षा प्रदान करते हैं। भारत में कानूनी शिक्षा की मांग लगातार बढती जा रही है इसलिए, टॉप एलएलबी कॉलेज की आवश्यकता अनिवार्य है। जब कोई विद्यार्थी 12 की परीक्षा पास करता है तो उसका सपना होता है की वह देश के सबसे अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले और वहां पर पढाई करे। इस के लिए सभी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत मेहनत करते हैं।
इन एलएलबी कॉलेज ने एक अच्छा प्लेसमेंट रिकॉर्ड बनाए रखा है और स्टूडेंट्स को कुछ कंपनियों और संगठनों में भर्ती होने में सहायता करते हैं। ताकि यह भारत के टॉप एलएलबी कॉलेज में पढाई करके अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सके।
नीचे भारत के टॉप 7 एलएलबी कॉलेज के नाम NIRF Ranking द्वारा दिए गए स्कोर और courses की जानकारी दी गई है।
- National Law School of India University
- National Law University
- Nalsar University of Law
- Indian Institute of Technology Kharagpur
- National Law University
- The West Bengal National University of Juridical Sciences
- Gujarat National Law University
1. National Law School of India University
Indian Ranking – 1
City – Bangalure
State – Karnataka
Score – 78.66
National Law School of India University प्रसिद्ध निजी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कॉलेज है यह बेंगलोर में है। भारत का पहला राष्टीय एलएलबी विश्वविद्यालय है। इस की स्थापना 1986 मे हुई है।
- NLSIU अंडरग्रेजुएट्स को पांच वर्ष का B.A/LLB प्रदान करवाता है। programme ( B.A/LLB), जो पूरा होने पर, स्टूडेंट्स को भारत में कानून का अभ्यास करने के लिए कोर्ट में बैठने के योग्य बनाता है।
- LL.M. M.Phil., LL.D. और PhD डिग्री भी यहा पढाई जाती है।
एडमिशन लिए योग्यता
B.A LL.B (Hons.) और LL.M में प्रवेश कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के ज़रिए होता है।
Research degree programme के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा होती है।
M.A में के लिए PAT परीक्षा को पास करनी होती है।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और विकलांग व्यक्ति के लिए आयु सीमा 22 वर्ष तक है।
और पढ़े : इंडिया के टॉप 10 MBA कॉलेज
2. National Law University
Indian Ranking – 2
City – New Delhi
State – Delhi
Score – 74.02
National Law University कॉलेज में undergraduate और post Graduate स्तर पर शिक्षा प्रदान करती है। यह कॉलेज दिल्ली के सेक्टर-14 द्वारका में स्थित है इस की स्थापना सन 2008 में हुई थी। इस कॉलेज में 10 courses उपलब्ध है। पाच साल का स्नातक डिग्री B.A., LL.B. (Hons.) है। इस कॉलेज से पास होने वाला छात्र अच्छी post पर law की जॉब पा लेता है।
एडमिशन लिए योग्यता
B.A-LLB (Hons), LL.M, PG डिग्री के लिए प्रवेश अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा के द्वारा होता है।
Ph.D. के लिए एडमिशन लिखित परीक्षा द्वारा किया जाता है।
एग्जाम देने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है।
विश्वविद्यालय उन छात्रों के लिए एक Bridge course भी प्रदान करता है जिन्होंने Bachelor’s किया हुआ है।
3. Nalsar University of Law
Indian Ranking – 3
City – Hyderabad
State – Telangana
Score – 73.12
NALSAR विश्वविद्यालय हैदराबाद के Shamirpet मे स्तिथ है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना सन 1998 में हुई थी यह भारत का पहला पांच वर्षीय BA LLB (Hons.) देने वाला कॉलेज है।
एडमिशन लिए योग्यता
एलएलबी कॉलेज में B.A , LL.B (Hons) और LL.M कोर्स करने के लिए CLAT स्कोर के मार्क्स के मुताबिक एडमिशन दिया जाता है।
M.B.A में दाखिला पाने के लिए CAT/ GMAT/ GRE की परीक्षा देना ज़रूरी होता है।
4. Indian Institute of Technology Kharagpur
Indian Ranking – 4
City – Kharagpur
State – West Bengal
Score – 71.44
IIT Kharagpur वेस्ट बंगाल में स्तिथ भारत सरकार द्वारा प्रसिद्ध तकनीकी और अनुसंधान विश्वविद्यालय है। इस कॉलेज की स्थाफ्ना सन 1951 में की गई थी। यह संस्थान छह सेमेस्टर और तीन साल में Residential Programme प्रदान करता है।
IIT खड़गपुर अपने स्नातक कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में डिग्री देता है। इनमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech.Hons), बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) और 5 वर्षीय एकीकृत मास्टर ऑफ साइंस शामिल हैं।
एडमिशन लिए योग्यता
राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ के ज़रिए से law कोर्स की पेशकश की जाती है। IIT खड़गपुर में अपना स्वयं अपना एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करता है।
LLB में आवेदन के लिए प्रथम श्रेणी के साथ Bachelor’s या Master’s डिग्री लेना आवश्यक है।
IIT खड़गपुर LLB में एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा के बाद Interview के आधार पर एडमिशन होता है।
5. National Law University
Indian Ranking – 5
City – Jodhpur
State – Rajasthan
Score – 64.29
Jodhpur में स्थित National Law University कॉलेज राजस्थान के भारत के top law संस्थानों में से एक प्रसिद्ध कॉलेज है। इसकी स्थापना सन 2001 में की गई थी। यह भारत का नंबर one कॉलेज है जो डिग्री प्रदान करता है। यहाँ B.B.A., LL.B. (Hons.); B.A., LL.B. (Hons.); और B.Sc., LL.B. (Hons.) स्नातक (undergraduate) स्तर पर प्रदान करता है।
एलएलबी कॉलेज की प्लेसमेंट काफी अच्छी है। एक सर्वे के अनुसार इस कॉलेज की उच्चतम सैलरी पैकेज 2019 में 20 लाख प्रति वर्ष थी।
एडमिशन लिए योग्यता
इस कॉलेज में BBA.-LLB, BA-LL.B. & LL.M. प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए CLAT की परीक्षा में पास होना जरुरी है।
Ph.D. में प्रवेश करने के लिए यह संसथान राष्ट्रीय स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम करवाता है जिसे पास करने वाले छात्र ही इस कोर्स को कर सकते है।
Whatsapp Group | 👉 अभी जुड़े |
6. The West Bengal National University of Juridical Sciences
Indian Ranking – 6
City – Kolkata
State – West Bengal
Score – 63.32
कोलकाताः में स्तिथ The West Bengal National University of Juridical Sciences कॉलेज एक प्रसिद्ध कॉलेज है। इस की स्थापना सन 1999 में हुई थी। यह विद्यालय पांच वर्षीय एकीकृत बीए की शिक्षा प्रदान करता है।
एडमिशन लिए योग्यता
छात्र को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास होना चाहिए।
LL.M. में प्रवेश (CLAT) परीक्षा के अधार पर होता है, LL.B की डिग्री होना जरुरी है।
55% प्रतिशत से उपर के मार्क्स ज़रूरी है।
7. Gujarat National Law University
Indian Ranking – 7
City – Gandhinagar
State – Gujarat
Score – 60.78
Gujarat National Law University गांधीनगर में स्तिथ यह निजी प्रसिद्ध कानून विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना सन 2003 में हुई थी। इस कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है ताकि स्टूडेंट्स का दिमाग तेज़ी से बढ़ सके और वो उच्च शिक्षा के साथ साथ जीवन की गतिविधिओ को भी समझ सके। इस विद्यालय में placement भी प्रदान की जाती है।
एडमिशन लिए योग्यता
BA LLB, B.Com LLB, BBA LLB, BSc LLB, BSW LLB में प्रवेश लेने के लिए CLAT की परीक्षा के अधार पर आये मार्क्स पर निर्धारित होता है।
LLM प्रोग्राम और MBA के लिए दाखिला CAT/ MAT/ CMAT के मार्क्स के अधार पर होता है।
Ph.D. में दाखिला प्राप्त करने के लिए UGC NET/ JRF के नंबर्स के आधार पर किया जाता है।