भारत के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज 2024 | Top Engineering College

भारत के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज 2024 | Top Engineering College

भारत के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज: हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में आजके इस लेख में हम आपको भारत के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानकरी देने वाले है। हर माँ बाप चाहते है की उनका बच्चा डॉक्टर, इंगिनीरिंग, साइंटिस्ट बने। हर कोई अपने जिंदगी में आगे जाना चाहता है इसलिए उसे सही दिशा, सही कोर्स, और सही महाविद्यालय और कॉलेज की जरुरत पड़ती है।

इस पोस्ट में हम आपको Top Engineering College के बारे में जानकरी देने वाले है। अगर आपको इंजीनियरिंग करनी है तो आपको अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज को चुनना बहुत महत्वपूर्ण है। इस लेख में बताए गए इंजीनियरिंग कॉलेज सिर्फ प्लेसमेंट के लिए ही मशहुर नही है बल्कि इनकी फ़ीस कम है और अच्छी शिक्षा के लिए भी प्रसिद्ध है।

भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन कैसे प्राप्त करें?

इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन अलग अलग स्तरों पर लिया जा सकता है, जैसे – अंडर-ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और यहां तक कि पीएचडी स्तर पर। किसी भी इंजीनियरिंग शिक्षा स्तर में एडमिशन के लिए, कुछ पात्रता मानदंड हैं जिन्हें स्टूडेंट्स को पूरा करना होगा।

इंजीनियरिंग की यूजी डिग्री के लिए प्रवेश में निम्नलिखित शर्तें हैं –

किसी भी कॉलेज में BE या B.Tech डिग्री में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को तीन विषयों – भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान के साथ विज्ञान स्ट्रीम में अपनी 10+2 परीक्षा पूरी करनी होगी। साथही, एक और शर्त यह है कि स्टूडेंट को परीक्षा में न्यूनतम 60%अंक प्राप्त होने चाहिए।

इंजीनियरिंग में पीजी डिग्री के लिए प्रवेश में निम्नलिखित नियम और शर्तें हैं –

एमई या एम.टेक में प्रवेश पाने के लिए शर्त यह है कि छात्रों को बी.टेक उत्तीर्ण होना होगा और गेट प्रवेश परीक्षा में वैध अंक प्राप्त करने होंगे।

इंजीनियरिंग में यूजी डिप्लोमा के लिए प्रवेश शर्तें हैं –

स्टूडेंट्स को 10वीं कक्षा दो विषयों – विज्ञान और गणित में न्यूनतम 35% के साथ उत्तीर्ण करनी होगी।

इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शर्तें हैं –

केवल कुछ ही संस्थान हैं जो पीजी डिप्लोमा डिग्री देते हैं, और आईआईटी गांधीनगर उनमें से एक है। प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड एम.टेक के समान है।

इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं –

पीएचडी के लिए उपस्थित होने वाले सभी स्टूडेंट्स ने न्यूनतम 55% कुल स्कोर हासिल करके संबंधित क्षेत्र में बी.टेक और एम.टेक किया जरुरी हो।

Top Engineering College List

इंजीनियरिंग करते समय कॉलेज की रैंकिंग हमेशा मायने रखती है, इस इंडस्ट्री में करियर, फ़ीस, प्लेसमेंट, रैंकिंग स्थान महत्वपूर्ण होता है। बहुत से स्टूडेंट्स किसी कॉलेज और इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने से पहले इन सब बातों पर विचार करते है की कोनसा कॉलेज करियर और प्लेसमेंट के मामले में सही है। एक अच्छा भविष्य, अच्छे कॉलेज से ही तैयार किया जा सकता है।

इसलिए यह बहुत आवश्यक है की एक अच्छे करियर के निर्माण के लिए सुनिश्चित मार्ग निकला जाए, ताकि बाद में ऐसे किसी कमी की वजह से करियर ख़राब न हो। में उम्मीद करता हूँ कि आपको भारत के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज इस लेख से आपको बेहतर जानकारी प्राप्त मिलेगी।भारत के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज 2024 | Top Engineering College

  1. Indian Institute of Technology Madras
  2. Indian Institute of Technology Delhi
  3. Indian Institute of Technology Bombay
  4. Indian Institute of Technology Kanpur
  5. Indian Institute of Technology Kharagpur

इन सभी कॉलेज की फीस, कोर्सेज और रैंक के बारे में डिटेल्स से जानेगे।

Indian Institute of Technology Madras

Indian Ranking – 1
City – Chennai
State – Tamil Nadu
Score – 89.93
Number of Courses – 100

इस इंस्टिट्यूट की स्थापना सन 1959 में तमिलनाडू में हुई थी। आज यह भारत का नंबर 1 Engineering Institute है। यह अपने व्यवसायीक शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में Engineering के शिक्षा को बढ़ावा देना है।

Engineering and Architecture (B.E / B. Tech)   

  • Duration = (4 – 5 years)
  • No of Courses 32
  • Fees = ₹ 5.31 L – 30.98 L

Engineering and Architecture (M.E /M.Tech.)   

  • Duration = ( 2 – 5 years)
  • No. of  Courses = 51
  • Fees = ₹ 62.55 K – 30.98 L

Engineering and Architecture (B.Sc)                   

  • Duration = ( 3 – 5 years)
  • NO of Courses = 3
  • Fees = ₹ 2.42 L – 30.98 L

Engineering and Architecture (M.Sc)                  

  • Duration = ( 2 – 5 years)
  • No of Courses = 6
  • Fees = ₹ 30.98 L

Certificate

  • Duration = ( 1 year )
  • No of Courses = 1
  •  Fees = ₹ 32 K

और पढ़े : इंडिया के टॉप 10 MBA कॉलेज

 Indian Institute of Technology Delhi

Indian Ranking – 2
City – New Delhi
State – Delhi
Score – 88.08
Number of Courses – 100

Indian Institute of Technology – IIT Delhi की स्थापना August 1961को हुई थी। यह इंस्टिट्यूट Hauz Khas South Delhi में है। यह इंडिया का सबसे पुराने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है।

इस Institute की स्थापना के बाद से, 48,000 से अधिक छात्रों ने इंजीनियरिंग, भौतिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और मानविकी विभिन्न विषयों में IIT दिल्ली से स्नातक किया है। इनमें से 5,000 छात्रों ने पीएचडी की डिग्री ली है।

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 – 5 years)
  • No of Courses = 18
  • Fees = ₹ 8.47 L – 8.66 L

Engineering and Architecture (M.Sc)  

  • Duration = ( 2 years)
  • No of  Courses = 16
  • Fees = ₹ 49.4 K – 2.29 L

Engineering and Architecture (M.E/M.Tech)

  • Duration = ( 2 – 5 years)
  • No of Courses = 44
  • Fees = ₹ 2.29 L – 8.66 L

Certificate 

  • Duration = ( 5 – 7 months)
  • No of Courses = 7
  • Fees = ₹ 55 K – 1.25 L

Indian Institute of Technology Bombay

Indian Ranking – 3
City – Mumbai
State – Maharastra
Score – 85.08

Indian Institute of Technology Bombay स्थापना 1958 में हुई थी। यह इंस्टिट्यूट मुंबई महाराष्ट्र में है। यह इंस्टिट्यूट अपने बेहतरीन शिक्षा और प्लेसमेंट के लिए पूरे भारत में मशहुर है। यहां पर इंजीनियरिंग किए हुए विद्यार्थी का दर्जा अन्य इंस्टीट्यूट के तुलना में अधिक होता है।

Indian Institute of Technology Bombay में शामिल कुछ महत्वपूर्ण कोर्स और प्रोग्राम है, जिससे यह भारत का नंबर 3 कॉलेज बनता है।

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 – 5 years)
  • No of Courses = 19
  • Fees = ₹ 8.33 L – 11.51 L

Engineering and Architecture (M.E/MTech)   

  • Duration = ( 2 – 5 years)
  • No of Courses = 48
  • Fees = ₹ 1.72 L – 11.51 L      

Engineering and Architecture (M.Sc)         

  • Duration = (2-6 years)
  • No of Courses = 11
  • Fees = ₹ 86.6 K – 2.46 L

Engineering and Architecture (B.Sc)

  • Duration = (4 years)
  • No of Courses = 3
  • Fees = ₹ 8.33 L

Indian Institute of Technology Kanpur

Indian Ranking – 4
City – Kanpur
State – Uttar Pradesh
Score – 82.18

भारत के टॉप IIT कॉलेज में Indian Institute of Technology Kanpur नंबर 4 पर है। यह इंस्टीट्यूट इसकी फैसिलिटी और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिया जाना जाता है। इस कॉलेज की स्थापना सन 1959 में हुई थी इसका मुख्य उद्देश्य कानपूर वासियों को इंजीनियरिंग की बेहतर शिक्षा देंना है। आज देश के सभी स्टूडेंट्स इस कॉलेज से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते है।

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 years)
  • No of Course = 8
  • Fees = ₹ 8.38 L

Engineering and Architecture (M.E/MTech)   

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Course = 27
  • Fees = ₹ 44.15 K – 1.12 L

Engineering and Architecture (B.Sc)   

  • Duration = (4-5 years)
  • No of Course = 7
  • Fees = ₹ 8.38 L

Engineering and Architecture (M.Sc)   

  • Duration = (2-5 years)
  • No of Course = 27
  • Fees = ₹ 44.15 K – 1.12 L

Indian Institute of Technology Kharagpur

Indian Ranking – 5
City – Kharagpur
State – West Bengal
Score – 80.56भारत के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज 2024 | Top Engineering College

Indian Institute of Technology Kharagpur का स्थान 5 नंबर पर आता है। इस की स्थापना 1951को हुई थी। इनमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक.ऑनर्स), बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और 5 वर्षीय एकीकृत मास्टर ऑफ साइंस आदि शामिल हैं।

Engineering and Architecture (B.E /B.Tech) 

  • Duration = ( 4 – 5 years)
  • No of Courses =  60
  • Fees = ₹ 8.38 L – 10.46 L

Engineering and Architecture (B.Arch) 

  • Duration = ( 5 years)
  • No of Courses = 1
  • Fees = ₹ 10.46 L

Engineering and Architecture (M.Sc) 

  • Duration = ( 2 – 6years)
  • No of Courses = 27
  • Fees = ₹ 10.46 L

Engineering and Architecture (M.E/M.Tech) 

  • Duration = ( 2 – 6 years)
  • No of Courses = 106
  • Fees = ₹ 51.85 K – 10.46 L

Engineering and Architecture (M.Arch) 

  • Duration = ( 2 years)
  • No of Courses = 2
  • Fees = ₹ 51.85 K
Whatsapp Group 👉  भी जुड़े

FAQ (Top Engineering College)

Q) भारत का नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है?

Ans- NIRF की रैंकिंग 2024 के आधार पर आईआईटी मद्रास नंबर 1 इंजीनियरिंग कॉलेज है।

Q) इंजीनियरिंग छात्रों के जॉब की टॉप 3 संभावनाएं क्या हैं?

Ans- इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए तीन सबसे लोकप्रिय करियर संभावनाएं सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर और डिजाइन इंजीनियर हैं।

Q) इंजीनियर को 1 महीने की सैलरी कितनी मिलती है?

Ans- शुरुआत में 1 महीने का सैलरी 30-35 हज़ार रुपए तक रहती है। इसके बाद अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी बढ़ जाती है।

Leave a Comment

महाराष्ट्र के टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज | Top 10 Government Medical Colleges In Maharashtra शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया सन्यास, दिल में भारत के लिए खेलने का सुकून टॉप 10 Medical Colleges इन UP | यूपी के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज