यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए : 2024 में YouTube से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके

यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए : 2024 में YouTube से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए लेख में आजके इस लेख में हम आपको यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए इस बारे में जानकारी देने वाले है। क्या आप जानते है की आप यूट्यूब पर काम करके आप लाखो रुपए कमा सकते है। आजके समय में बहुत से लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करते है जिससे वह लोग महीने के लाखो रुपए कमाते है।

अगर आपको भी वीडियो बनाने में इंटरेस्ट है तो आप भी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके पैसा कमा सकते है। तो अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसमें हमने 2024 में YouTube से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके बताए है। तो चलिए शुरू करते है यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाएयू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए : 2024 में YouTube से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके

Whatsapp Group 👉  भी जुड़े

YouTube पैसे कमाने के लिए आसान है

YouTube के 1 बिलियन से भी जादा सक्रिय यूजर्स हैं, जिससे YouTube एक लोकप्रिय साइटों में आता है। इसपर आप अच्छे कंटेंट वाले वीडियो अपलोड कर सकते है, जिसे आप अपने दोस्तों, परिवार साथ शेयर कर सकते है।

1) YouTube में AdSense Approval जल्दी मिलता है

अगर हम अपने वेबसाइट पर AdSense approval लेना चाहते है तो हमे 4 से 5 महीने लग जाते है लेकिन YouTube में AdSense approval आसानी से मिलता है। YouTube में AdSense Account लेने के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम चाहिए होता है।

2) YouTube पर बहुत ज्यादा विज़िटर्स है 

यूट्यूब को बहुत से लोग पसंद करते है यहापर Blogs की तुलना में ज्यादा Visitors है। यूट्यूब पर आप कोई वीडियो अपलोड करते है तो उसे तुरंत करोंड़ों लोग देख सकते है। अगर आपके वीडियो अच्छी कंटेंट और विज़िटर्स को आकर्षक करने वाले है तो आप बहुत कम समय में YouTube पर पॉपुलर बन सकते है।

2024 में YouTube से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास Blogging और YouTube दो ऑप्शंस है। बहुत से लोग Blogging को ज्यादा पसंद करते है क्यूंकि ब्लॉगिंग में आपको सिर्फ लिखना होता है, जो लोगों को वीडियो बनाने के मुकाबले आसान लगता होगा। लेकिन YouTube पर video बनाना और उसे Monitize करना आसान होता है। और Youtube पर Blogging की तुलना में ज्यादा पैसे मिलते है। और लोग पढ़ने की तुलना में वीडियोस देखना पसंद करते है इसलिए इसपर हम जल्दी से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

हम यूट्यूब से किस तरीके से पैसा हम कमा सकते है इसके बारे में देखने वाले है जिसका उपयोग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

1) Google Adsense

जब आप यूट्यूब पर अच्छे से काम करके यूट्यूब की पॉलिसी को पूरा करते है तो आप अपने चॅनेल को AdSense Apruval के लिए भेज सकते है। जब आपको AdSense का Apruval मिल जाता है तो आपके Videos पर ऐड दिखना शुरू होती है। और जब लोग उस ऐड पर क्लिक करेंगे तो आप उससे पैसे कमा सकते है। यह एक अच्छा तरीका हिअ यूट्यूब से पैसा कामने का।यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए : 2024 में YouTube से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके

2) Sponsorship करके

अगर आपको स्पोंसरशिप से पैसे कमाने है तो आपको यूट्यूब पर अपने चॅनेल को पॉपुलर बनाना होगा और आपको अपना एक अच्छा ऑडियंस बेस बनाना होगा। जब आपके बनाए गए वीडियोस को लोग ज्यादा देखना पसंद करते है और उसपर ज्यादा views आते है तो कंपनिया अपने प्रोडक्ट को Sponsors करने के लिए आपसे कांटेक्ट करते है और अपने ऐड को आपके चनेल पर चलाते है। उनके वीडियोस को आप अपने Video के शुरुवात में या अंत में दिखा सकते है इसी ऐड के लिए कंपनिया आपको पैसा देती है यह पैसा आपके चॅनेल के ऊपर डिपेंड करता है की आपका चॅनेल कितना पॉपुलर है।

3) Affiliate Marketing करके 

आजकल Affiliate Marketing करके बहुत सारे लोग YouTube से पैसे कमा रहे है। Affiliate Marketing मतलब आप किसी भी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को अपने यूट्यूब चॅनेल पर प्रमोट करके उस पर कमीशन कमा सकते है। यह पैसे कमाने का बहुत पॉपुलर तरीका है। Affiliate Marketing के लिए आपके एक अच्छा पॉपुलर यूट्यूब चैनल चाहिए जिसपर आप उन प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है। Affiliate Marketing के लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको किसी कंपनी से एफिलिएट के तौर पर जुड़ना होगा और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा।

इसके लिए आपको एक रेफरल लिंक दी जाती है बस उस लिंक को अपने यूट्यूब चॅनेल पर शेयर करना होगा और अपने ऑडियंस को उसके बारे में बताना होगा जिससे लोग उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदे। जब वह लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदते है तब आपको उस बदले कमीशन मिलता है।

और पढ़े – ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करे

  • हमे ऐसे videos बनाना चाहिए जो की आगे जाकर अच्छा perform करें जिनकी search ज्यादा हो।
  • interesting topic पर videos बनायें जिसे Viewers पूरा देखें।
  • ऐसे Videos बनायें जो की ज्यादा engaging हो जिससे की लोग ज्यादा likes और Sharing करे।
  • अपने वीडियो के description को लिखें और tags भी उसी हिसाब से लगाए ताकि आपकी videos indexed हो।
  • Videos को अच्छी quality की बनाएं।
  • अपने Videos को Social Media में जरुर शेयर करें ताकि लोग इसके बारे में जाने।
  • दुसरे लोगोंके Channels के साथ जुड़ें और एक दुसरे का Promotion करें जिससे आपका चॅनेल ग्रो करता है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए पसंद आई होगी। हमने इस पोस्ट में 2024 में YouTube से पैसे कमाने के 3 बेहतरीन तरीके बारे में बताया है। इस पोस्ट को पढ़कर आप को Youtube से पैसे कमाने के बारे में समझ आ गया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे और आहार आपका यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए इसके बारे में कोई डाउट है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

FAQ

Q) YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे देता हैं?

Ans- YouTube पर सब्सक्राइबर के लिए नहीं, अपने videos के views पे देता है।

Q) यूट्यूब से पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

Ans- यूट्यूब पर 1,000 Subscriber और 4,000 घंटे का वॉच टाइम के बाद YouTube Partnership Program में शामिल हो सकते हैं। उसके बाद आप एडसेंस का अप्रूवल मिलता है।

Leave a Comment

महाराष्ट्र के टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज | Top 10 Government Medical Colleges In Maharashtra शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया सन्यास, दिल में भारत के लिए खेलने का सुकून टॉप 10 Medical Colleges इन UP | यूपी के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज