भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज | Top 10 Commerce College In India

भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज | Top 10 Commerce College In India

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक नए पोस्ट में। आजके इस पोस्ट में हम आपको भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज के बारे में जानकरी देने वाले है। अगर आप एक अच्छे कॉमर्स कॉलेज की तलाश कर रहे है तो आपको इस पोस्ट से अच्छे कॉमर्स कॉलेज के बारे में जानकारी मिलेगी। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

भारत में बहुत सारे अच्छे कॉमर्स कॉलेज है। सबसे ज्यादा कॉमर्स कॉलेज दिल्ली में हैं। राजधानी दिल्ली में 32 कॉमर्स कॉलेज है। NIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार इनमें से 6 कॉलेज टॉप 10 रैंक पर हैं। साथ ही देश में बाकि शहरो मैं भी टॉप कॉमर्स कॉलेज है जैसे की चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई के कॉलेज शामिल हैं। इन कॉलेज की रैंकिंग NIRF (नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) ने जारी किया है। तो चलिए जानते है भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज के बारे में.

Whatsapp Group 👉  भी जुड़े

Top 10 Commerce College In India

 

भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज | Top 10 Commerce College In India

1) श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली

यह कॉलेज दिल्ली में स्थित है। इस कॉलेज में कॉमर्स और आर्ट्स से जुड़े सब्जेक्ट्स के लिए अलग डिपार्टमेंट हैं।

कोर्सेज – आप इस कॉलेज में B.Com ऑनर्स, BA ऑनर्स इकॉनोमिक्स, MA इकॉनोमिक्स, M.Com, जैसे कोर्स कर सकते हैं।

एडमिशन कैसे ले – इस कॉलेज में 12वीं के बाद CUET UG एंट्रेंस एग्जाम देकर आप एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, बैचलर्स के बाद या DUET एंट्रेंस टेस्ट और GDPI यानी ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू देने बाद आपको यहा एडमिशन मिल सकता हैं।

2) हिंदू कॉलेज, दिल्ली

यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। इस कॉलेज में कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स के कुल 16 अलग-अलग डिपार्टमेंट हैं।

कोर्सेज- इस कॉलेज से आप BCom Hons और BA इकोनॉमिक्स Hons के अलावा MCom भी कम्प्लीट कर सकते हैं।

एडमिशन कैसे ले – यहा एडमिशन के लिए आप 12वीं के बाद CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करके एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन ले सकते हैं।

3) हंसराज कॉलेज, दिल्ली

यह कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। इस कॉलेज में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और इंजीनियरिंग के अलग-अलग डिपार्टमेंट मौजूद हैं।

कोर्सेज – इस कॉलेज से आप BCom ऑनर्स और BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MCom की पढाई पूरी कर सकते हैं।

एडमिशन कैसे ले – 12वीं के बाद आप CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करके आप इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। और PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन कर सकते हैं।भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज | Top 10 Commerce College In India

4) लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, दिल्ली

यह कॉलेज दिल्ली में स्थित है। और यह दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। इस कॉलेज में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के लगभग 12 डिपार्टमेंट है।

कोर्सेज – इस कॉलेज में हमे BCom ऑनर्स और BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MA इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे कोर्स देखने को मिलते हैं।

एडमिशन कैसे ले – यहा एडमिशन के लिए 12वीं के बाद आपको CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करना होता हैं। और PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन कर सकते हैं।

5) लोयला कॉलेज, चेन्नई

यह एक प्राइवेट कैथोलिक हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट है। इस कॉलेज को सोसाइटी ऑफ जीसस से मैनेज किया जाता है। यह कॉलेज चेन्नई में स्थित है।

कोर्सेज – इस कॉलेज में सभी स्ट्रीम के कोर्सेज हैं। यहाँ पर कॉमर्स में BBA, BBA फ्रांस, BCom कॉर्पोरेट सेक्रेट्रीशिप, BCom जनरल, BCom एकाउंटिंग एंड फाइनेंस, और BCom ऑनर्स जैसे कोर्स कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – इस कॉलेज में आप 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। और, PG कोर्सेज में PG के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के बाद एडमिशन कर सकते हैं।

6) किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली

ये कॉलेज दिल्ली में है। यह दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। इस कॉलेज को पॉलिटिकल साइंस की रैंकिंग में सेकंड बेस्ट कॉलेज का रैंक मिला है।

कोर्सेज – इस कॉलेज में आप BCom, BCom ऑनर्स, BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और MA इकॉनोमिक्स जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – 12वीं के बाद आप CUET UG के बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में रजिस्टर करने के बाद आप किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली में एडमिशन ले सकते हैं। और, PG कोर्सेज में CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन कर सकते हैं।भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज | Top 10 Commerce College In India

7) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (MCC), चेन्नई

यह कॉलेज चेन्नई में स्थित है। यह मद्रास यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। इस कॉलेज में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट हैं।

कोर्सेज – इस कॉलेज से आप BCom रेगुलर और MA इकोनॉमिक्स और PhD जैसे कोर्स कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – यह पर आप 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर UG कोर्सेज में मेरिट बेस्ड एडमिशन कर सकते हैं। और, PG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 5 सेमेस्टर के मार्क्स के साथ अप्लाई कर सकते हैं।

इंडिया के टॉप 10 MBA कॉलेज 2024

8) क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

यह यूनिवर्सिटी बेंगलुरु में स्थित है। यह यूनिवर्सिटी देश में टॉप 10 कॉमर्स कॉलेजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर है।

कोर्सेज – इस यूनिवर्सिटी से आप 11 अलग-अलग ऑनर्स सब्जेक्ट्स के साथ BCom ऑनर्स, BCom रेगुलर, MCom, PhD जैसे कोर्स कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – इस यूनिवर्सिटी में आप 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। और, PG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट देना होता है।

9) SVKM नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ इकॉनोमिक्स एंड कॉमर्स, मुंबई

इस कॉलेज को डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का स्टेटस मिला है। इस कॉलेज की स्थापना 1969 में हुई थी। यह कॉलेज मुंबई महाराष्ट्र मैं है। यह कॉलेज मुंबई यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है।

कोर्सेज – इस कॉलेज से कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से 6 अलग-अलग स्पेशलाइजेशन में BCom, BMS, और 3 सब्जेक्ट्स में MCom, PhD कोर्सेज कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – इस कोर्सेज में आप 12वीं के मार्क्स के आधार पर, CUET UG के मार्क्स के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। और, PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए NMAT एग्जाम देना जरूरी होता है।

10) रामजस कॉलेज, दिल्ली

इस कॉलेज की स्थापना 1946 में श्री विले पार्ले केलवानी मंडल ने की थी। यह कॉलेज दिल्ली मैं है। यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है।

कोर्सेज – आप यहा BA ऑनर्स इकोनॉमिक्स, BCom ऑनर्स, BCom प्रोग्राम और MCom जैसे कोर्स कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन – आप इस कॉलेज में 12वीं के बाद CUET UG और ग्रेजुएशन के बाद CUET PG क्वालिफाई करने के बाद एडमिशन कर सकते हैं।भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज | Top 10 Commerce College In India

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज अच्छी लगी होगी। आपको इस पोस्ट की मदद से Top 10 Commerce College के बारे में जानकारी मिली होगी। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तोंके साथ भी शेयर कर सकते है। अगर आपको कोई भी डाउट है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

महाराष्ट्र के टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज | Top 10 Government Medical Colleges In Maharashtra शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया सन्यास, दिल में भारत के लिए खेलने का सुकून टॉप 10 Medical Colleges इन UP | यूपी के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज