IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024 – फीस, तिथि, कटऑफ और पात्रता की जानकारी

IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024 – फीस, तिथि, कटऑफ और पात्रता की जानकारी

हैल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में आजके इस पोस्ट में हम आपको IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024 के बारे में जानकारी देने वाले है। अगर आप IIT khadkpur में एडमिशन लेना चाहते है और उसके बारे में जानकरी चाहते है तो आप सही जगह आए है। इस पोस्ट में हम आपको IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024 और फीस, तिथि, कटऑफ और पात्रता की जानकारी देने वाले है। IIT-JEE के माध्यम से प्रवेश के लिए करने वाले स्टूडेंट्स IIT खड़गपुर में चार वर्षीय बी.टेक की डिग्री में प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते है IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024 के बारे-IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024 - फीस, तिथि, कटऑफ और पात्रता की जानकारी

आईआईटी खड़गपुर की महत्वपूर्ण बातें

विवरण आंकड़ों
पूरा नाम
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
निदेशक
प्रो. वीरेंद्र कुमार तिवारी
स्थापना
18 अगस्त, 1951
संस्थान का प्रकार
स्वायत्त विश्वविद्यालय
प्रत्यायन
एआईसीटीई, यूजीसी
परिसर का आकार
2,100 एकड़
NIRF रैंकिंग 2023
6वां (इंजीनियरिंग) 7वां (समग्र) और 5वां (अनुसंधान) 14वां (प्रबंधन)
प्रवेश परीक्षा
जेईई एडवांस्ड/आईआईटी जैम/गेट आदि।
उच्चतम वेतन पैकेज
2.6 रुपये CPA
शीर्ष भर्तीकर्ता
माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, ईएक्सएल सर्विसेज, एप्पल, कैपिटल वन, डीई शॉ और मैकिन्से।
आधिकारिक वेबसाइट

IIT खड़गपुर फीस और पाठ्यक्रम 2024

कोर्स का नाम पात्रता प्रवेश परीक्षा फीस
B tech
आवेदक को न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करते हुए पीसीएम स्ट्रीम में अपनी 10+2 शिक्षा सफलतापूर्वक पूरी करनी आवश्यक है।
जेईई एडवांस्ड + जोसा काउंसलिंग
₹2.24 लाख (प्रथम वर्ष की फीस)
बी.आर्क
आवेदक ने पीसीएम स्ट्रीम में अपनी 10+2 स्कूली शिक्षा सफलतापूर्वक पूरी कर ली हो।
AAT + JoSAA परामर्श
₹2.24 लाख (प्रथम वर्ष की फीस)
M.Tech
अभ्यर्थियों के पास प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री (बीई/बी.टेक) होनी चाहिए।
गेट स्कोर + COAP काउंसलिंग के बाद लिखित परीक्षा और/या साक्षात्कार
₹27,650 (प्रथम वर्ष की फीस)
MSC.
अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 55-60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आईआईटी जेएएम + जेओएपीएस काउंसलिंग
₹82,600 (कुल फीस)
MBA
कम से कम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री।
कैट + पीआई
₹6.45 लाख (प्रथम वर्ष की फीस)
LLB
न्यूनतम 60% ग्रेड के साथ स्नातक की डिग्री।
आईआईटी केजीपी एलएलबी प्रवेश परीक्षा
₹123,900 (प्रथम वर्ष की फीस)
LLM
अभ्यर्थियों के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।
आईआईटी केजीपी एलएलएम प्रवेश परीक्षा
₹1.64 लाख (प्रथम वर्ष की फीस)
PHD
पोस्ट ग्रेजुएशन
गेट/ यूजीसी-नेट/ सीएसआईआर-नेट/ इंस्पायर/ आईसीएआर या आईसीएमआर स्कोर या लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
₹1.50 लाख

IIT खड़गपुर प्रवेश प्रक्रिया

IIT खड़गपुर में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की पढाई होती है। IIT खड़गपुर में बी.टेक, बीएस, बी.आर्क, एम.टेक, एम.एससी, बी.टेक एम.टेक, एम.एससी पीएचडी और पीएचडी की पढाई करने के लिए प्रवेश दिया जाता है। IIT खड़गपुर यूजी प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार, पात्र स्टूडेंट्स को JEE एडवांस में उपस्थित रहना और अच्छी रैंक प्राप्त करना आवश्यक होता है।

इसके साथ शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स को JoSAA काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होता है। IIT खड़गपुर B.Tech/BA/B.Arch में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को विज्ञान स्ट्रीम में 75% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना जरुरी होता है। IIT खड़गपुर M.Tech में एडमिशन GATE परीक्षा के स्कोर के आधार पर दिया जाता है। IIT खड़गपुर में प्रवेश के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है।

IIT खड़गपुर आवेदन प्रक्रिया

  • स्टूडेंट्स को संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कराना होगा।
  • स्टूडेंट्स को निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए और आईआईटी खड़गपुर में फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदक को आवश्यक डाक्यूमेंट्स देने होंगे।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भरना होगा।

IIT खड़गपुर B.Tech कटऑफ 2024

B.Tech पाठ्यक्रम 2023 कटऑफ (रैंक के अनुसार) 2022 कटऑफ (रैंक के अनुसार)
कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग
261
295
गणित और कंप्यूटिंग
1353
1323
विद्युत अभियन्त्रण
1723
1666
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
3120
3097
केमिकल इंजीनियरिंग
4605
4474
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
2334
2387
असैनिक अभियंत्रण
6442
5952

इंडिया के टॉप 10 MBA कॉलेज 2024

IIT खड़गपुर M.Tech कटऑफ

M.Tech पाठ्यक्रम 2023 कटऑफ (रैंक के अनुसार) 2022 कटऑफ (रैंक के अनुसार)
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग
694
749
धातुकर्म एवं सामग्री इंजीनियरिंग
353
357
क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग
361
588
महासागर इंजीनियरिंग और नौसेना वास्तुकला
399
465
पदार्थ विज्ञान और इंजीनियरिंग
432
434
केमिकल इंजीनियरिंग
482
487

IIT खड़गपुर रैंकिंग 2024

रैंक द्वारा वर्ग 2023 में स्थान दिया गया
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024
विश्वविद्यालय
271
क्यूएस एशियाई विश्वविद्यालय रैंकिंग
विश्वविद्यालय
270
क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग
इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी
82
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी
विश्वविद्यालय
61
क्यूएस दक्षिण एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग
विश्वविद्यालय
05
एनआईआरएफ 2023
कुल मिलाकर
07
अनुसंधान संस्थान
05
अभियांत्रिकी
06
प्रबंध
14
वास्तुकला
03
कानून
09
इंडिया टुडे 2024
भारत में शीर्ष सार्वजनिक कॉलेज
04

IIT खड़गपुर की सुविधाएं

IIT खड़गपुर अपने छात्रों को कई तरह की सुविधाएँ देता है। कुछ इस तरह की

  • अनुसंधान सुविधाएं
  • केंद्रीय पुस्तकालय
  • रेलवे अनुसंधान केंद्र
  • गेस्ट हाउस
  • हॉस्टल
  • कैफेटेरिया सुविधाएं
  • खेल संकुल

IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024 - फीस, तिथि, कटऑफ और पात्रता की जानकारी

IIT खड़गपुर में प्रवेश के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • प्रवेश परीक्षा की अंकतालिका
  • प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड
  • पहचान प्रमाण
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
Whatsapp Group 👉  भी जुड़े

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024 पसंद आई होगी। इस पोस्ट से आपको IIT khadkpur फीस, तिथि, कटऑफ और पात्रता की जानकारी मिली होगी। इस पोस्ट में हमने IIT खड़गपुर की सुविधाएं और IIT खड़गपुर में प्रवेश के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी मिलेगी। अगर आपको यह पोस्ट IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024 अछी लगी तो आप इसे अपने दोस्तोंके साथ जरुर शेयर करे। और कोई भी डाउट है तो आप हमे कमेंट कर सकते है।

FAQ (IIT khadkpur कोर्स एडमिशन 2024)

Q) IIT खड़गपुर की फीस कितनी है?

Ans- IIT खड़गपुर कोर्स की कुल फीस 800000 रुपये है। इस फीस के अलावा, छात्रों को 6700 रुपये का प्रवेश शुल्क और 170760 रुपये का हॉस्टल फ़ीस भी देना होगा।

Q) IIT खड़गपुर किस राज्य में है?

Ans- IIT खड़गपुर एक सार्वजनिक प्रौद्योगिकी संस्थान और अनुसंधान विश्वविद्यालय है जो भारत सरकार द्वारा खड़गपुर , पश्चिम बंगाल में स्थापित एक स्वायत्त संस्थान है।

Q) IIT खड़गपुर में B.Tech के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

Ans- IIT खड़गपुर में B.Tech में प्रवेश आईआईटी-जेईई (एडवांस्ड) में मिले अंकों के आधार पर दिया जाता है।

Leave a Comment

महाराष्ट्र के टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज | Top 10 Government Medical Colleges In Maharashtra शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया सन्यास, दिल में भारत के लिए खेलने का सुकून टॉप 10 Medical Colleges इन UP | यूपी के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज